Sun, Dec 28, 2025

प्रिंसिपल की फटकार, फिर टीचर ने लिया सिंघम अवतार

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
प्रिंसिपल की फटकार, फिर टीचर ने लिया सिंघम अवतार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल के शासकीय कोकता मिडिल स्कूल में उस वक़्त हंगामा मच गया जब टीचर बलराम दुबे ने हेडमास्टर पर ही हमला बोल दिया, दरअसल टीचर बलराम दुबे रोज स्कूल लेट आता था इसकी शिकायत हेडमास्टर एमएल वर्मा ने उच्च अधिकारियों से की थी, बस इसी शिकायत से टीचर बलराम दुबे नाराज था।

यह भी पढ़े.. SP का स्वागत पान पराग से करना भारी पड़ा, हटाए गए 4 पुलिसकर्मी

गुरुवार कों जैसे ही वह स्कूल पहुंचा उसने हेडमास्टर के सामने आते ही उन पर हमला बोल दिया और छात्रों और स्टाफ के सामने ही उन्हें जमकर पीटा, हालांकि जब तक स्टाफ बीच बचाव करता तब तक शिक्षक बलराम दुबे हेडमास्टर की जमकर पिटाई कर चुका था, घटना के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे और शिक्षकों को इस तरह लड़ते देख वह भी हैरान रह गए, दोनों के बीच चल रही मारपीट के दौरान शिक्षक बलराम दुबे ने कक्षा में रखी कुर्सीया भी पटक पटक कर तोड़ दी, इस घटना की जानकारी DEO नितिन सक्सेना को मिलते ही उन्होंने शिक्षक को स्कूल से हटा दिया, वही सहायक संचालक को इस घटना की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।