Tue, Dec 30, 2025

सीएम शिवराज सिंह चौहान से क्यों खुश हैं उमा भारती, पढ़ें पूरी खबर

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
सीएम शिवराज सिंह चौहान से क्यों खुश हैं उमा भारती, पढ़ें पूरी खबर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) के बीच शराब बंदी को लेकर चलने वाले “ट्वीट वार” के बीच एक सुकून भरा ट्वीट सामने आया है और सम्मान भरे अंदाज में शिवराज ने उमा भारती (Uma Bharti) को इसके लिए धन्यवाद दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former CM Uma Bharti) ने मध्य प्रदेश (MP News) में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराये जाने पर ख़ुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट कर इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान को ना सिर्फ बधाई दी है बल्कि उनका अभिनदंन करते हुए आशीर्वाद भी दिया है। उमा भारती ने चार ट्वीट किये जिसमें उन्होंने लिखा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को आगे बढ़ाया है।

ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोने में मामूली तेजी, नहीं बदले चांदी के दाम, देखें ताजा भाव

उमा भारती का ट्वीट सामने आने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने धन्यवाद देते हुए लिखा – आदरणीय उमा दीदी, आपकी स्नेहिल शुभकामनाओं से हमारा मनोबल बढ़ा है। मुझे विश्वास है कि आपके आशीर्वाद से हम इस पुण्य संकल्प को भी पूर्णतः सिद्ध करने में सफल होंगे। आपके आशीष के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

ये भी पढ़ें – जबलपुर : खरीदनी है शराब तो करना होगा यह काम, वरना लौटना होगा खाली हाथ