जबलपुर : खरीदनी है शराब तो करना होगा यह काम, वरना लौटना होगा खाली हाथ

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। हेलमेट पहनना जरूरी है, ट्रैफिक पुलिस के स्लोगन को आबकारी विभाग भी आगे बढ़ा रहा है। शराब विक्रेताओं ने निर्णय दिया है कि जो भी व्यक्ति हेलमेट नहीं लगाएगा उसे शराब नहीं दी जाएगी। जबलपुर की अधिकतर शराब दुकानों के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें लिखा है कि हेलमेट नहीं तो शराब नहीं, वही शराब दुकानों लगे पोस्टर के माध्यम से यह भी बताया गया है कि हेलमेट पहनना अनिवार्य है, जो व्यक्ति हेलमेट नहीं पहनेगा उसे शराब नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ें… वैशाली ठक्कर ने लिखा 5 पेज का सुसाइड नोट, पुलिस ने पड़ोसी को किया गिरफ्तार

शराब दुकानों के इस निर्णय के बाद अब शराब के शौकीन हेलमेट लगाकर शराब खरीदने दुकान पहुंच रहे हैं। दरअसल बीते दिनों ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट को लेकर अभियान चलाया था, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस के सहयोग के लिए आबकारी विभाग भी आगे आ गया। जबलपुर शहर की अधिकतर दुकानों में पोस्टर लगाए गए हैं जिसको लेकर ना चाहते हुए भी शराब के शौकीन हेलमेट लगाकर शराब लेने पहुंच रहे हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur