Sat, Dec 27, 2025

महिलाओं ने की “महंगाई डायन” की पिटाई, गृहणियों ने निकाला अपना गुस्सा

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
महिलाओं ने की “महंगाई डायन” की पिटाई, गृहणियों ने निकाला अपना गुस्सा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  दिनों दिन बढ़ती महंगाई के खिलाफ महिलाओं ने रविवार को भोपाल के करोंद हनुमान मंदिर प्रांगण में अनोखा प्रदर्शन करते हुए”महंगाई डायन”की जमकर पिटाई करते हुए अपने गुस्से का इज़हार किया। महंगाई से त्रस्त गृहणियों ने कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के लिए प्रतीकात्मक रूप से महंगाई डायन का एक पुतला बनाया गया। महंगाई डायन के इस पुतले की महिलाओं ने जूते चप्पलों से पिटाई की। इस पुतले को बीच मे रखकर महिलाओं ने केंद्र सरकार की सद्बुद्धि के लिए भजन भी गाए।

यह भी पढ़े.. बच्ची को जन्मदिन पर मिला ऐसा तोहफा की पूरे परिवार की आंखे हो गई नम

इस मौके पर कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने के लिए एक बार झूठे सपनो का पिटारा लेकर पहुंच गए हैं लेकिन महंगाई से त्रस्त जनता की वे सुध नहीं ले रहे। शुक्ला ने कहा कि भारत में इतिहास का यह महंगाई का सबसे बुरा दौर चल रहा है और इसके लिए केंद्र की खराब नीतियां जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि इस बार न तो यूपी की जनता और न ही देश की जनता इनके बहकावे में आने वाली। इस अवसर पर रंजना शर्मा, सोनम परिहार, कुसुम साहू, कुसुम शर्मा, नंदिनी धाकड़,शिवानी सेन, नेपाल ठाकुर, राहुल सेन, आदि मौजूद थे।