पुलिस की बेरहम पिटाई से युवक की मौत का मामला, डीजीपी सहित जबलपुर एस पी को नोटिस

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार जैन ने एक मामलें में नोटिस जारी कर डीजीपी एवं एसपी जबलपुर से चार सप्ताह में जवाब मांगा है, मामला कैदी की बेरहम पिटाई से हुई मौत से जुड़ा है जिस पर स्थानीय लोगों ने एसपी आफिस घेराव किया था।

यह भी पढ़े.. MP Panchayat Election: शिवपुरी में विद्युत विभाग की हड़ताल से पंचायत चुनाव उम्मीदवारों की फजीहत

जबलपुर शहर की गौर चौकी के जमतरा इलाके के रहने वाले 32 वर्षीय अनिल मरावी की संदिग्ध मौत पुलिस की बेरहम पिटाई से होने का मामला सामने आया है। इस पर जनप्रतिनिधियों, आदिवासी समाज के नेताओं व आमजनों ने एसपी आफिस जबलपुर का घेराव कर चौकी प्रभारी को हटाने के साथ मर्ग कायम करने का अल्टीमेटम दिया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मध्यप्रदेश एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर से चार सप्ताह में तथ्यात्मक जवाब मांगा है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News