भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के भोपाल में युवा कांग्रेस के एक भी कार्यकर्त्ता को पार्षद का टिकट न मिलने से नाराज यूथ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है, युवा कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेताओं को ही चेतावनी देने के बाद फैसला लिया है कि अब वह नगर निगम चुनाव का बॉयकाट करेंगे, अपना दर्द बयां करते हुए युवा कांग्रेस ने पहले रविवार को पीसीसी के सामने धरना प्रदर्शन किया उसके बाद उन्होंने खुलेआम नगर निगम चुनाव के बॉयकाट की चेतावनी दे डाली, उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ कप पत्र लिखा है, जिसमें युवा कांग्रेस का आरोप है कि लट्ठ खाने और जमीन पर काम करने के लिए यूथ कांग्रेस है क्या, जिस तरह से दरकिनार किया गया है, उसके बाद यूथ कांग्रेस के कार्यकर्त्ता बेहद आहत है और अब 22 तक अगर कांग्रेस पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट में कोई बदलाव नहीं करती है तो फिर यूथ कांग्रेस प्रचार के लिए मैदान में नहीं उतरेगी।
यह भी पढ़ें… Agnipath Scheme Protest : अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह, जंतर-मंतर पर प्रियंका समेत कई दिग्गज नेता मौजूद
कमलनाथ को लिखा यूथ कांग्रेस का पत्र
पत्र क्रमांक DYC/22/170
दिनांक 19-06-2022
ज्ञापन
प्रति,
माननीय अध्यक्ष जी
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
विषय – युवा कांग्रेस को पूरे भोपाल में एक भी टिकट न दिए जाने पर युवा कांग्रेस करेगी नगर निगम चुनाव का बायकॉट ।
महोदय,
निवेदन है की हम युवा कांग्रेस के साथियों ने पूरे मेहनत के साथ संघर्ष करते हुए 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजयश्री दिलवा कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनवाई थी, परंतु जिस प्रकार राहुल गांधी जी के युवा कांग्रेस को नगर निगम चुनाव में 30% टिकिट देने के फैसले को बदल कर पूरे भोपाल में युवा कांग्रेस को एक भी टिकट नहीं दिया गया उससे यह प्रतीत होता है की पार्टी को युवा कांग्रेस के साथियों की आवश्यकता सिर्फ प्रदर्शनों में लठ खाने और जेल जाने के लिए है ।
पूरे भोपाल में युवा कांग्रेस के हर साथी पर प्रशासन के द्वारा केस लगाए गए हमारे द्वारा प्रदेश भाजपा सरकार को घेरने में कोई कमी नहीं रखी गई परंतु जिस प्रकार से हमे पूरे जिले में एक भी टिकट नहीं दिया गया बल्कि जो लोग लगातार कांग्रेस के नाम पर सोते रहे उन्हे प्रत्याशी बनाया बनाया गया इससे ऐसा प्रतीत होता है मानो युवा कांग्रेस की संगठन को कोई आवश्यकता ही नही है ।
और अगर चुनावी प्रक्रिया में इससे छोटा कोई और चुनाव होता है तो हम बताये की हम उस चुनाव की आस लेकर काम करे ।
आपसे निवेदन है अभी भी समय है 22 तारीख के पहले अपने फैसले पर पुनर्विचार करे और युवा कांग्रेस के साथियों को नगर निगम चुनाव लड़वाने की कृपा करे अन्यथा युवा कांग्रेस भोपाल के समस्त साथी इस चुनाव का बायकॉट करेंगे और पूरे चुनाव में अपने घर बैठेंगे ।।
धन्यवाद
नरेंद्र यादव
जिला अध्यक्ष
युवा कांग्रेस भोपाल