Wed, Dec 31, 2025

संचालक वित्त के खिलाफ रिटायरमेंट से पहले बड़ी कार्रवाई, बैठी विभागीय जांच, अनियमितताओं का आरोप

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
संचालक वित्त के खिलाफ रिटायरमेंट से पहले बड़ी कार्रवाई, बैठी विभागीय जांच, अनियमितताओं का आरोप

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National health mission) के संचालक वित्त की रिटायरमेंट (Retirement) से पहले ही परेशानियां बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ आई वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगा है। जिसके चलते एक आरटीआई कार्यकर्ता की शिकायत के चलते मिशन संचालक प्रियंका दास द्वारा विभागीय जांच बुलाई गई है।

जानकारी के मुताबिक, संजय श्रीवास्तव 30 जुलाई के दिन रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में एक आरटीआई कार्यकर्ता ने उनके खिलाफ अनियमितताओं के प्रमाण होने का दावा करते हुए मिशन की संचालक प्रियंका दास के पास शिकायत दर्ज करवाई। उसके बाद उनके पूरे कार्यकाल की जांच करने की मांग भी की गई।

Must Read : रिलीज हुआ Indian Matchmaking 2 का ट्रेलर, सीमा टापरिया ने कहा- ‘आई एम बैक’

जिसको लेकर 4 लोगों की एक टीम का गठन मिशन संचालक द्वारा किया गया है। इस टीम में दिनेश श्रीवास्तव संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, स्वास्थ्य विभाग के उपसचिव बसंत कुरें, अतिरिक्त संचालक वित्त संचालनालय शैलेन्द्र कुमार सिंह और डी के गौड़ उपसंचालक मानस संसाधन शाखा को रखा गया है।

जानकारी मिली है कि मिशन में वित्तीय सलाहकार के रूप में उनकी नियुक्ति हुई थी। फिर वह रिटायरमेंट के बाद हेल्थ कार्पोरेशन में मुख्य वित्तीय अधिकारी पद पर संविदा नियुक्ति के लिए प्रयासरत थे। जिसको लेकर एक नया कार्पोरेशन का सेटअप बनाया गया था। जिसको लेकर नए पद को कैबिनेट से मंजूरी भी मिल गई थी। लेकिन अब विभागीय जांच ने पूरा मामला ही पलट दिया है।