इन्दौर, आकाश धोलपुरे। बीजेपी के पूर्व विधायक और वर्तमान में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने इंदौर की नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कमिश्नर द्वारा हनुमान की प्रभात फेरी पर लगाए गए जुर्माने का विरोध करते हुए आस्था से खिलवाड़ न करने का अनुरोध किया है।
जय श्री राम
जय बाबा रणजीत#Indore pic.twitter.com/T1aLYlxxo1— Jitu Jirati (Jitendra) ( मोदी का परिवार) (@jiratijitu) December 28, 2021
इंदौर की नगर निगम कमिश्नर को लिखे पत्र में जीतू जिराती ने कहा है कि “गौ माता हमारी आस्था है लेकिन आपके अनुसार दुर्घटना का कारण है। आपकी बात को हमने स्वीकार किया और गौमाता नगरीय सीमा से बाहर कर दी गई। यह हमारी पहली गलती थी जो हमने आपकी बात स्वीकार की और आप की अराजकता को बल दिया। इंदौर स्वच्छता में नंबर वन 5 बार आया, हमने आपको साधुवाद दिया। सड़क चौड़ीकरण में सनातन धार्मिक स्थल हटाकर पीछे किये और अन्य को छूट दी गई। हमने स्वीकार किया, हमारी गलती है क्योंकि माता अहिल्या की नगरी के नागरिकों की सहनशीलता बहुत अधिक है।” जिराती ने पत्र में आगे लिखा है कि “आपने हमारी सहनशीलता की सीमाओं को लांघ कर हमारे आराध्य, हम सब की आस्था के केंद्र भगवान श्री महा रणजीत हनुमान की निकलने वाली प्रभात फेरी पर पेड़ पौधों के नुकसान और स्वच्छता के नाम पर 30000 रू का जुर्माना ठोक दिया है। आपने इरादतन सभी भक्तों का अपमान किया है और यदि 24 घंटे में आपने इस जुर्माने का निराकरण नहीं किया तो हम शहर के विभिन्न चौराहों पर बाबा रणजीत के भक्तों से एक एक रुपए एकत्र कर 30000 रू जुर्माने के एकत्र करेंगे और सभी भक्त” मिलकर भुगतान करेंगे। पत्र के आखिर में जीतू ने लिखा है कि “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि हमारी आस्था के नाम पर खिलवाड़ बंद करें।”
यह भी पढ़ें…भाजपा विधायक ने विधान सभा में ध्यान आकर्षण पत्र लगाकर डीएफओ पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
जीतू जिराती के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन वर्मा ने भी ट्वीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा “भाजपा के राज में यह कैसा कलयुग आ गया?? इंदौर के रणजीत हनुमान भगवान के मंदिर पर जुर्माना लगा रही शिवराज सरकार?? भगवान से तो डरो कलयुगी मामा!!”
भाजपा के राज में यह कैसा कलयुग आ गया??
इंदौर के रणजीत हनुमान भगवान के मंदिर पर जुर्माना लगा रही शिवराज सरकार?? भगवान से तो डरो कलयुगी मामा!!@ChouhanShivraj@OfficeOfKNath @INCMP
— Sajjan Singh Verma (@sajjanvermaINC) December 28, 2021