Tue, Dec 30, 2025

Burhanpur News : चार पहिया ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:

Burhanpur News : मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। जहाँ इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर झांझर गांव के पास अंधे मोड़ पर एक बाइक चालक को अज्ञात फोर-व्हीलर ने टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसकी 7 साल की बेटी को घायल होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चोट के कारण बालिका कोमा में चली गई। निंबोला थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

यह है पूरा मामला

बता दें कि घटना रविवार दोपहर करीब एक बजे की बताई जा रही है। खंडवा जिले के बांगरदा के रहने वाले जितेंद्र मोहनलाल पटेल (36) अपनी 7 साल की बेटी आराध्या के साथ महाराष्ट्र के जामनेर से अपने गांव बांगरदा जिला खंडवा बाइक से जा रहे थे तभी ग्राम झांझर के पास अंधे मोड़ पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, अधिक खून बहने से बाइक चालक जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे में 7 साल की बेटी भी घायल हुई। एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। बालिका कोमा में चली गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खास बात यह है कि वाहन चालक हेलमेट पहने हुए था, लेकिन अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई।