Burhanpur News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा पूरे प्रदेश में तस्करी के मामले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में बुरहानपुर जिले में पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। जहां खकनार थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक अवैध हथियार तस्कर अनिल यादव को 10 देसी पिस्टलों के साथ गिरफ्तार किया है। इन अवैध हथियारों की तस्करी उत्तर प्रदेश से की जा रही थी।
उत्तर प्रदेश का निवासी है आरोपी
अवैध हथियारों की तस्करी के मामले पकड़ा गया अपराधी अनिल यादव उत्तर प्रदेश के औरैया जिले का निवासी है। आरोपी अनिल यादव से पूछताछ के आधार पर पुलिस द्वारा हथियार बेचने वाले पचोरी गांव का निवासी दारा सिंह के घर में छापा मारा गया। यहां से पुलिस को दो देसी पिस्टल और बनाने की सामग्री बरामद हुई। हालांकि पुलिस की छापे की कार्रवाई से पहले ही वह भाग चुका था। फिलहाल पुलिस की तफ्तीश में जुट चुकी है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने जानकारी दी कि डीआईजी खरगोन चंद्रशेखर सोलंकी और पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता के निर्देशानुसार पचोरी पर गांव पर विशेष नजर रखी जा रही है।
हथियारों की कीमत बताई जा रही 1 लाख
पुलिस ने जानकारी दी कि अवैध हथियार के तस्करी मामले में सोमवार को खकनार थाना प्रभारी विनोद आर्य को सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम का गठन कर अनिल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से दस देसी पिस्टर बरामद हुआ। जहां हथियारों की कीमत बाजार में लगभग 1 लाख रूपए बताई जा रही है।
अनिल यादव के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज
पकड़े गए आरोपी अनिल यादव के खिलाफ पहले से ही औरैया जिले के थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास और हथियार तस्करी के तीन मामले में की यूपी में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपी अनिल यादव से अवैध पिस्टल की सप्लाई को लेकर पूछताछ कर रही है।