बुरहानपुर। शेख रईस |मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में ट्रक और बस की टक्कर में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं| टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और यात्री सड़क पर आ गिरे, बस का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है| घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है, जहा उनका उपचार जारी है। घायलों में कई यात्रियों की हालत गंभीर है|
जानकारी के मुताबिक खंडवा से बुरहानपुर आ रही बस क्रमांक MP12P 6094 इंदौर-इच्छापुर हाईवे क्रमांक 27 पर दोपहर 2:30 के करीब झिरी के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। झांझर फाटे के पास यह मिनी ट्रक से टकरा गई और बस का एक तरफ का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस में मौजूद यात्री हाइवे पर आ गिरे| घटना के बाद बस में सवार अन्य यात्री घबराकर चिल्लाने लगे। वहां से गुजर रहे लोगों ने उन्हें बस से बाहर निकाला और पुलिस और एंबुलेंस को इसकी सूचना दी। इस दौरान रोड से गुजर रहे वाहनों से भी घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया|
हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल गया जहा उनका उपचार जारी है। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। दुर्घटना देखकर बताया जा रहा है कि बस और ट्रक की रफतार बहुत तेज थी। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, कई घायलों की स्तिथि गंभीर बताई जा रही है|