Burhanpur SP Cyber Fraud : आज कल का ज़माना डिजटल युग के साथ साथ सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइटों पर लोग एक दूसरे से आसानी से जुड़ रहे है जिसका आज कल फ्रॉडस्टर द्वारा फायदा उठाते हुए उनकी उसी नाम से क्लोन नकली आईडी बनाकर परिचित लोगो के साथ फ्रॉड करने के मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में सामने आया है यहाँ एसपी के नाम की ही फर्जी आईडी बनाकर पैसों की मांग की गई, आरोपियों ने पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा की इंस्टाग्राम आईडी lodharahulkumar की डुप्लीकेट आईडी lodharahulkumar_ बना दी।
सायबर सेल ने की तत्काल कार्रवाई
जिला साइबर सेल टीम द्वारा उक्त डुप्लीकेट फर्जी इंस्टाग्राम आईडी को ब्लॉक करवाने की कार्रवाई की गई है। सायबर अपराधी द्वारा पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार की इंस्टा आईडी में आगे अंडरस्कोर लगाकर उनकी हुबहू डुप्लीकेट आईडी बनाई गई थी। आपको बता दे हेंकर ने ओरिजिनल आईडी को हैक नहीं किया गया, बल्कि उनके नाम से नई आईडी बनाई। फिलहाल मामला सामने आते ही पुलिस ने तुरंत आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बुरहानपुर से शेख रईस की रिपोर्ट