कलेक्टर के लिखित आश्वासन के बाद तोड़ा आमरण अनशन

शेख रईस/बुरहानपुर। आदिवासी बहुल नेपानगर क्षेत्र के वनों में पेड़ो की अवैध कटाई, अवैध अतिक्रमण हटाने के विरोध में और बुरहानपुर में गांधी प्रतिमा स्थल पर धरने पर बैठे शिवेसना संभाग प्रमुख आशीष शर्मा ने शनिवार को कलेक्टर के लिखित आश्वसन के बाद अपना आमरण अनशन समाप्त किया।

जिला कलेक्टर ने मध्यस्थता करते हुए वन मंत्री उमंग सिंगार और प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट से फोन पर हुई बातचीत के बाद आशीष शर्मा को लिखित आश्वासन दिया, जिसके उन्होने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल के तौर पर एसडीएम कासीराम बड़ोले, नेपानगर उपमंडल अधिकारी भी कलेक्टर के साथ धरना स्थल पर मौजूद थे। अपना अनशन समाप्त करने के बाद आशीष शर्मा ने बताया कि प्रशासन द्वारा लिखित पत्र प्राप्त हुआ है कि एक माह के अंदर हमारी मांगों का निराकरण कर दिया जाएगा।

कलेक्टर के लिखित आश्वासन के बाद तोड़ा आमरण अनशन


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News