MP Ladli Bahan Yojana: बुरहानपुर में पंजीयन शिविर का आयोजन, सांसद ने लाड़ली बहनों का किया अलग अंदाज में स्वागत, बरसाए फूल

Sanjucta Pandit
Published on -

Burhanpur News : मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत बुरहानपुर में पंजीयन शिविर लगाया गया था, जिसमें पहुंची बहनों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। इस दौरान खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने वार्ड महाजनापेठ, सिंधीपुरा, मालीवाडा में लगे पंजीयन शिविरों में पहुंचकर योजना की प्रगति का जायजा लिया। साथ ही, संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर के साथ ही घर-घर जाकर लाडली बहनाओं को जानकारी दें एवं आवेदन भरवाएं।

ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अर्चना चिटनीस, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज्ञ लधवे, पूर्व महापौर अनिल भोसले, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश कपूर, अजा जिलाध्यक्ष ईश्वर चौहान, मंडल अध्यक्ष अमित वारुडे, सांसद प्रतिनिधि आदित्य प्रजापति, नगर निगम आयुक संदीप श्रीवास्तव, एमआईसी चेयरमैन व पार्षद भारत इंगले, नितेश दलाल, महेंद्र इंगले, राजेश महाजन, अनिल विसपुते समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

आर्थिक स्थिति सुधारने में मिलेगी मदद

मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है जो मध्य प्रदेश के गरीब परिवारों में जन्मी बेटियों के लिए है। इस योजना के तहत जन्म के बाद उन बच्चियों के लिए राशि जमा की जाती है, जिसे वे 21 वर्ष की आयु तक नहीं निकाल सकती हैं। यह राशि बच्चियों की शिक्षा एवं उनके विवाह के लिए उपयोगी होती है। साथ ही, यह योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जा रही वित्तीय सहायता भी परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद करती है।

बुरहानपुर से शेख रईस की रिपोर्ट


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News