MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

VIDEO: गर्मी से परेशान घूमने निकले नागराज, मिनरल वाटर पीकर बुझाई प्यास

Published:
Last Updated:
VIDEO: गर्मी से परेशान घूमने निकले नागराज, मिनरल वाटर पीकर बुझाई प्यास

शेख रईस बुरहानपुर।
आज जहा पूरे देश मे लॉक डाउन के दौरान सभी घरों में कैद है| वहीं जानवरो, पशु पक्षियों के लिए कोई रोक टोक नही है| ऐसा ही एक अद्भुत नजारा बुरहानपुर ज़िले के नेपानगर में देखने को मिला। जहां एक घर में सांप निकल आया|

नेपानगर नगर में एक घर मे सांप निकलने की सूचना सर्पमित्र एरिक साइमन को मिली| एरिक साइमन सांपो के दोस्त के नाम से जाने जाते है वो तुरंत वहा पहुचे ओर साँप को पकड़ा और उसे छोड़ते वक्त पानी भी पिलाया। कोबरा नामक जहरीले सांप को पकड़ते समय देखा कि गर्मी के कारण वो फन नही उठा पा रहा है तब एरिक साइमन ने जहरीले सांप को मिनरल वाटर की बोटल से पानी पिलाया। साइमन का सांप को पानी पिलाते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।