MP-Nepanagar Pilgrims Bus Accident in Bargarh Odisha : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर से तीर्थयात्रा पर गए तीर्थ यात्रियों की बस ओडिशा के बरगढ़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, हादसे में नेपानगर के रहने वाले एक तीर्थयात्री की मौके पर ही मौत हो गई वही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, मृतक और घायल महिला पति-पत्नी है। हादसा उस वक़्त हुआ जब बस सड़क किनारे खड़ी थी और उसमें से कुछ तीर्थयात्री शौच के नीचे लिए उतरे थे, इसी बीच पीछे से एक कैंटर ने बस को टक्कर मार दी। हादसा देर रात करीब ढाई बजे हुआ। इस हादसे में नेपानगर स्थित अखबारी कागज कारखाना से सेवानिवृत्त अशोक अत्तरदे (65) की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी लता अत्तरदे (59) गंभीर रूप से घायल हो गईं।यह दोनों बस में ही बैठे थे।
बस में नेपानगर सहित जलगांव से भी तीर्थयात्री थे सवार
बताया जा रहा है कि नेपानगर के छह लोग तीर्थयात्रा पर जलगांव से स्लीपर कोच बस से गए थे। बस में जलगांव सहित अन्य जगह से भी लोग सवार थे। अशोक अत्तरदे अपनी पत्नी के साथ जलगांव से जगन्नाथपुरी एक ध्यास धाम नेपाल, गंगासागर, काशी सहयात्रा के लिए स्लीपर कोच बस से गए थे। जैसे ही की खबर फैली मौके पर बरगढ़ पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुँच गया। घायलों को फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टर्स ने जांच के बाद अशोक अत्तरदे को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। नेपानगर से करीबन छह लोग तीर्थ यात्रा पर गए थे, लेकिन नेपानगर के अन्य किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। जलगांव के कुछ यात्री घायल हुए हैं।