नगर-निगम के सब इंजीनियर का शव रेल्वे ट्रेक पर मिला, ड्यूटी पर निकले थे घर से

BURHANPUR NEWS : बुरहानपुर नगर निगम में पदस्थ सब इंजीनियर का शव रेल्वे ट्रैक पर मिलने से हड़कंप मच गया, सब-इंजीनियर आयुष वर्मा अपने शहर खंडवा से ट्रेन से ड्यूटी पर बुरहानपुर आ रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हुआ। बुरहानपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर चिंचाला के पास उनका क्षत विक्षत शव मिला, संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत होने से हर कोई हैरान है, शव को बुरहानपुर जिला अस्पताल लाया गया। यहां पोस्टमार्टम के बाद परिजन के सुपुर्द किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना शनिवार सुबह 11 बजे की है।

जांच की मांग
आयुष के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई, वह मौके पर पहुंचे, वही  हादसे की सूचना मिलने पर आयुष के साथी भी मौके पर पहुंचे, वही महापौर माधुरी पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, नगर निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव, आयुक्त संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य नेता, अधिकारी, कर्मचारी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना पर दुःख जताया। इस दौरान महापौर माधुरी अतुल पटेल ने मामले की जांच की बात कही है, उनकी माने तो आयुष बेहतरीन इंसान और कर्मचारी थे, खंडवा के रहने वाले आयुष वर्मा पहले पुलिस में थे, लेकिन कुछ साल पहले ही सब इंजीनियर बने थे। करीब सालभर पहले ही उनकी पद स्थापना नगर निगम बुरहानपुर में हुई थी। पुलिस के अनुसार निगम सब इंजीनियर की सुबह 11 बजे ट्रेन हादसे में मौत हुई है। डेली अप-डाउनर्स था। थाना लालबाग में मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। मामला जांच में है।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News