VIDEO : जब कुएं में जा गिरा भालू, तो वन विभाग की टीम ने ऐसे निकाला बाहर

Published on -

बुरहानपुर, शेख रईस। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) जिले के आदिवासी बहुल इलाके खकनार (khaknar) तहसील के कारखेड़ा गांव में किसान धमपाल प्रकाश राजपूत के खेत में स्थित कुएं में एक जंगली भालू (Wild Bear) गिर गया। तत्काल इसकी सूचना वन विभाग (Forest Department) सहित खकनार प्रशासन (Khaknar administration) को दी गई जिसके तुरंत बाद वन अधिकारियों ( Forest officers) सहित रेस्क्यू टीम (Rescue Team) मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें…MP Board : 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीख घोषित, फरवरी में इस डेट से होंगी शुरू

आधा घंटे की मशक्कत के बाद निकाला बाहर
इसकी सूचना खेत के स्वामी ने वन विभाग और रेस्क्यू टीम को दी और रेस्क्यू टीम मौके पर पंहुची। वन अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि कारखेड़ा गांव में किसान धमपाल राजपूत के खेत पर स्थित कुए के अंदर भालू गिर गया है, कुएं में पानी ज्यादा होने के कारण भालू सुरक्षित नहीं था व उसको निकालने में काफी मशक्कत भी उठानी पड़ रही थी। लोहे की रॉड और पाइप की मदद से रेस्क्यू टीम ने लगभग आधा घंटे की मशक्कत के बाद भालू को सुरक्षित निकालकर जंगल में छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें…प्रदेश के कमिश्नर, कलेक्टर, आई जी और एस पी के साथ होने वाली सी एम की वीडियो कांफ्रेंस स्थगित


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News