Ujjain : उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भक्तों के साथ हुई ठगी के मामले में कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दरअसल, 2 दिन पहले मंदिर में आउट सोर्स के जरिए भर्ती किए गए कृष्णा कंपनी के कर्मचारियों मैं पंडित पुजारियों और सहयोगियों के साथ मिलकर दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं को कूटरचित दस्तावेज से भस्म आरती के लिए अनुमति दे दी। लेकिन जब चेकिंग की गई तो एडिटिंग भस्मा आरती का खुलासा हुआ। जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने इस मामले को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई।
Ujjain : कृष्णा सिक्योरिटी सर्विसेज कंपनी पर 5 लाख रुपए का जुर्माना
अब इस मामले को लेकर कलेक्टर ने मंदिर प्रशासक संदीप कुमार सोनी को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि कृष्णा सिक्योरिटी सर्विसेज कंपनी के जो भी कर्मचारी इस ठगी में शामिल है उनकी सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी जाए। साथी उनके खिलाफ 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाए। इतना ही नहीं उनके मंदिर में प्रवेश पर भी रोक लगाई जाए।
जानकारी के मुताबिक, पुजारी, पुरोहित और प्रतिनिधियों के समान आचरण कर श्रद्धालुओं को कर्मचारियों द्वारा गुमराह किया गया। जिसमें भस्मारती, जल अभिषेक, पूजन आदि के नाम पर अवैध वसूली करने की बात सामने आई। अब ऐसे मामलों में सख्त निगरानी रखने के लिए एक दल का गठन किया जा रहा है। जो समय-समय पर तख्त कार्रवाई के साथ हर एक व्यक्तियों पर निगरानी रखेगा। साथ ही श्रद्धालुओं का भी ध्यान रखा जाएगा ताकि उनके साथ किसी भी तरह की कोई धोखाधड़ी अवैध वसूली मंदिर में ना हो।
क्योंकि महाकालेश्वर मंदिर में दूर-दूर से भक्त बाबा के दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में कई भक्तों को घंटो दर्शन के लिए इंतजार करना पड़ता है। कई भक्तों वीआईपी दर्शन के लिए पैसे देकर मंदिर में प्रवेश लेते हैं तो कई भस्म आरती के लिए ज्यादा पैसे देकर प्रवेश लेते हैं। ऐसे में किसी के साथ भी कोई वसूली ना हो, इसलिए कलेक्टर ने सख्त निगरानी रखने के साथ-साथ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।