Sun, Dec 28, 2025

Chhatarpur : अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही, Covid-19 पॉजिटिव मरीज हुआ अस्पताल से लापता

Written by:Lalita Ahirwar
Published:
Last Updated:
Chhatarpur : अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही, Covid-19 पॉजिटिव मरीज हुआ अस्पताल से लापता

छतरपुर, संजय अवस्थी। छतरपुर जिले (Chhatarpur district) में जिला अस्पताल (Hospital) की बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है, जहां एक कोविड पॉजिटिव (Covid-19 positive) मरीज अस्पताल से लापता हो गया। ये मरीज 7 साल का लड़का है जिसे कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन वो वहां से गायब हो गया। इस मामले से पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।

ये भी पढ़ें- POCO C31 आज भारत में होगा लॉन्च, लाइवस्ट्रीम, विवरण सहित जाने अन्य Specification

दरअसल, जिले के घुवारा क्षेत्र का 7 वर्षीय बच्चा कोरोना पॉजिटिव आया था। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था, लेकिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते वह लापता हो गया है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उस 7 वर्षीय बच्चे की मां उसे लेकर चली गई है। इस पूरे मामले के बाद जिला अस्पताल में हड़कंप स्थिति है। दरअसल जिले में काफी दिनों बाद यहां कोविड-19 का मरीज आया था। वहीं अब अस्पताल प्रबंधन उस बच्चे के परिवार से संपर्क करने का प्रयास कर रही है, लेकिन फिलहाल उसका पता नहीं लगा जा सका है। वहीं इस मामले के उजागर होने से कहीं ना कहीं अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है, जहां कोविड वार्ड में भर्ती 7 वर्षीय बालक अस्पताल से जा चुका है और वहां तैनात स्वास्थ्य कर्मियों और गार्डों को इसकी भनक तक नहीं लगी।