शादी में पहुंचा कोरोना पॉजिटिव, दूल्हा-दुल्हन, नाई, बारातियों सहित 87 लोग क्वारंटाइन

छतरपुर । संजय अवस्थी| कोरोना (Corona) की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रशासनिक प्रबंधों के बीच जिले में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। बड़ामलहरा के मदनीवार का निवासी एक 40 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी प्रशासन को गुमराह कर एक विवाह समारोह में शामिल हो गया। अब इस युवक के संपर्क में आए वर-वधु पक्ष सहित कुल 87 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। प्रशासन सभी की सेम्पलिंग करा रहा है। मामला बड़ामलहरा क्षेत्र के ग्राम बंधा चंदौली का है।

ये है मामला
जानकारी के मुताबिक गुडग़ांव में मजदूरी करने वाला एक 40 वर्षीय युवक 13 जून को ललितपुर-टीकमगढ़ के रास्ते सीधे बड़ामलहरा के अस्पताल पहुंचा था। कोरोना जैसे लक्षण होने के कारण अस्पताल में उसकी सेम्पलिंग कराई गई और इसके बाद उसे ग्राम मदनीवार में ही होम क्वारंटाइन करने की सलाह देकर छोड़ दिया गया। 13 तारीख की ही शाम को उक्त युवक होम क्वारंटाइन करने की जगह अपने साढू की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए घुवारा के निकटवर्ती गांव में बंधा चंदौली पहुंच गया। 14 तारीख की शाम जब युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी तब प्रशासनिक टीमों ने उक्त युवक को कोविड सेेंटर में ले जाने के लिए ग्राम मदनीवार का रूख किया। जैसे ही टीम मदनीवार पहुंची तो यहां मिली जानकारी से टीम के होश उड़ गए। टीम को पता लगा कि युवक को बड़ामलहरा से मदनीवार आया ही नहीं बल्कि वहीं से शादी में शामिल होने के लिए ग्राम बंधा चंदौली पहुंच गया था। युवक के साथ मदनीवार का सरपंच भी था जो इस युवक का भाई है। 24 घंटे तक यह कोरोना पॉजिटिव ग्राम बंधा चंदौली में न सिर्फ विवाह समारोह में शामिल हुआ बल्कि यहां भोजन व्यवस्था में भी सहयोग देता रहा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News