छतरपुर में अवैध खाद भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, गोदाम से जब्त हुई 557 बोरियां, मामला दर्ज

मामला ईशानगर थाना क्षेत्र का है। जब जिला प्रशासन ने अवैध खाद कालाबाजारी रोकने और किसानों को सुचारू रूप से खाद उपलब्ध कराने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा, बालाजी ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है।

Sanjucta Pandit
Published on -
Chhatarpur News

Chhatarpur News : मध्य प्रदेश के छतरपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर एसडीएम और कृषि अधिकारी द्वारा गोदाम में दबिश दी गई। इस दौरान विभिन्न खाद की कुल 557 बोरियां जब्त की गई है। जिसके बाद गोदाम संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल, मामला ईशानगर थाना क्षेत्र का है। जब जिला प्रशासन ने अवैध खाद कालाबाजारी रोकने और किसानों को सुचारू रूप से खाद उपलब्ध कराने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा, बालाजी ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है।

मामला दर्ज

छापेमार कार्रवाई के दौरान गोदाम से एनपीके मध्यभारत एग्रोप्राइवेट लिमिटिड की 192 बोरी, एनपीके आईपीएल कम्पनी की 55 बोरी, जिंकेटिड़ एसएसपी अन्नदाता की 58 बोरी, यूरिया आईपीएल कम्पनी की 55 बोरी और यूरिया एनएफएल कम्पनी की 197 बोरी का अवैध भण्डारण पाया गया। जिसकी कुल कीमत लगभग 4 लाख 5 हजार 627 रुपए है। वहीं, गोदाम मालिक संतोष अग्रवाल संबंधित उर्वरक निर्माण विक्रय दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहा। जिसके खिलाफ ईशानगर थाने में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध दर्ज कराया गया है और जब्त खाद को डबल लॉक में रखा गया है।

नहीं मिले वैध दस्तावेज

इसके अलावा, कृषि विभाग की टीम ने नौगांव से बड़ामलहरा जा रहे पिकअप वाहन की जांच करते हुए 50 बोरी डीएपी खाद जब्त किया है। चालक द्वारा परिवहन का बिल और चालन नहीं पाया गया है। वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। जिसकी पहचान महेश तोमर के रुप में की गई है जोकि बड़ामलहरा का रहने वाला है। फिलहाल, पुलिस ने पिकअप वाहन जब्त कर लिया है।

सौरभ शुक्ला, छतरपुर


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News