जीजा को साले की पत्नी से हुआ प्यार, इश्क में कुछ भी कर गुजरने के लिए युवक तैयार

Chhatarpur-Youth Beaten : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में मोहब्बत का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, यहाँ एक युवक को अपने साले की पत्नी से इस कदर प्यार हो गया कि उसे पाने वह कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हो गया। युवक खुद शादीशुदा है, ग्राम लुगासी का रहने वाला यह युवक किसी भी कीमत पर अब अपने साले की पत्नी को रखना चाहता है, इसी के चलते वह जब साले की पत्नी से मिलने उसके गांव पहुंचा तो वहाँ उसके ससुर और अन्य ग्रामीणजनों ने उसे देख लिया जिसके बाद उन्होंने उसे इतना पीटा कि अब इलाज के लिए वह अस्पताल में भर्ती है।

मार खाने के बाद भी नहीं बदले इरादे 

इतनी मार खाने के बाद भी युवक हरगोविंद ने साले की पत्नी की चाहत नहीं छोड़ी है, उसकी माने तो वह अपने ममिया ससुर जमुना प्रजापति निवासी ग्राम कोटा की बहू सोनम प्रजापति से प्यार करता है। सोनम भी उससे प्यार करती है। हरगोविंद और सोनम दोनों शादीशुदा होने के बावजूद एक-दूसरे के साथ रहना चाहते हैं, लेकिन परिवार ऐसा नहीं करने दे रहा। रविवार की शाम हरगोविंद ग्राम कोटा में सोनम से मिलने पहुंचा तो उसके पति ओमप्रकाश, ससुर जमुना और दो अन्य चचेरे भाई भरत और हीरा प्रजापति ने उसे बुरी तरह पीटा। सोनम ने पीटते हुए हरगोविंद को बचाने का प्रयास किया तो उसे भी चोट आ गई। आरोपियों ने पीटने के बाद खुद ही डायल 100 और एंबुलेंस को मौके पर बुलाया और घायल हरगोविंद को जिला अस्पताल भेज दिया।

साले की पत्नी भी जीजा के साथ ही रहना चाहती 

हरगोविंद की माने तो उसके साले की पत्नी भी अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है, हरगोविंद का सोनम के साथ दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, वह किसी भी हाल में सोनम को अपने साथ रखना चाहता है लेकिन सोनम का पति और उसके ससुरालवाले तैयार नहीं है, हालांकि सोनम भी हरगोविंद के साथ रहने की रजामंदी जता चुकी है। फिलहाल घायल हरगोविंद  अस्पताल में भर्ती है उसे ग्रामीणों ने भी जमकर पीटा है, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन इस मामले में पुलिस भी क्या कार्रवाई करें समझ नहीं पा रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur

Other Latest News