कांग्रेस नेता की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर, बीजेपी विधायक पर लगाया आरोप

छतरपुर, संजय अवस्थी| छतरपुर (Chhatarpur) जिले में एन्टी माफिया (Anti Mafia) अभियान के तहत लगातार कार्यवाहियां जारी हैं और जिले के घुवारा में प्रशासन ने अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए लगभग 15 करोड़ की कीमत के आलीशान मैरिज हाउस को बुलडोजर चलवाकर जमीदोज कर दिया गया|

ये बिल्डिंग कांग्रेस नेता निर्मल जैन की है जिन्होंने इस पूरी कार्यवाही को राजनैतिक द्वेष की कार्यवाही बताते हुए इस कार्यवाही के पीछे बड़ा मलहरा के बीजेपी विधायक प्रधुम्न सिंह लोधी का हांथ बताया है| उनका कहना है कि यह बिल्डिंग बड़ा मलहरा विधानसभा उपचुनाव में उनके द्वारा कोंग्रेस पार्टी को दी गयी थी और इसमें कांग्रेस का कार्यालय संचालित रहा इसी वजह से उन्हें कोंग्रेसी होने के कारण टारगेट कर विधायक के इशारे पर यह कार्यवाही की गई है| जबकि उनके पास इस बिल्डिंग के सभी वैध दस्तावेज मौजूद है, उन्होंने यह जमीन 2006 में रजिस्टर्ड विक्रयपत्र के द्वारा क्रय की थी ,और इसके निर्माण में 50 लाख का बैंक लोन भी लिया था, अचानक 25 जनवरी को उन्हें नोटिस दिया गया और बगैर कोई सुनवाई किये आज उनकी बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया गया|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News