Sat, Dec 27, 2025

छतरपुर में स्टेट बैंक शाखा के कैशियर ने दी नाबालिग छात्रा को तेजाब से नहलाने की धमकी

Written by:Harpreet Kaur
Published:
छतरपुर में स्टेट बैंक शाखा के कैशियर ने दी नाबालिग छात्रा को तेजाब से नहलाने की धमकी

Chhatarpur Acid Attack Threat :  छतरपुर के हरपालपुर नगर में बैंक कैशियर ने एक तरफा प्यार में छात्रा को तेजाब डालकर जलाने की धमकी दी है, बताया जा रहा है कि छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर में रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा ने पुलिस में शिकायत की है। छात्रा की शिकायत के बाद आरोपी कैशियर फरार है।

छात्रा का आरोप 

छात्रा का आरोप है कि स्टेट बैंक शाखा में कैशियर पद पदस्थ कर्मचारी नितेश पंडित लगातार परेशान कर रहा है। वॉट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजता था। छात्रा ने पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम तकरीबन 6 बजे जब वह लहचूरा रोड पर कोचिंग से लौट रही थी, तभी आरोपी ने कार से उसका पीछा किया और छेड़छाड़ की। इस दौरान आरोपी बैंक कर्मी और उसका साथी कार से आए जो नाबालिग से छेड़छाड़ करने लगे। आरोपी छात्रा से लगातार फोन पर बात करने का दवाब बना रहे थे। जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर तेजाब फेंक देने की धमकी दी। परिजनों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया गया तो कार से भाग गया। पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया, पुलिस उसे तलाश रही है।