छतरपुर: फोर सीजन होटल की बड़ी लापरवाही, ग्राहक को दाल में मिला कॉकरोच, इलाज जारी

छतरपुर निवासी राहुल बिंदुआ ने फोर सीजन होटल से भोजन का ऑर्डर दिया था, जिसमें मिक्स वेज सब्जी, दाल, चावल, रोटी, रायता और बटर पनीर शामिल था।

Sanjucta Pandit
Published on -

मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर के सागर रोड स्थित फोर सीजन होटल से लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां एक ग्राहक को भोजन में कॉकरोच परोस दिया गया। जिसके चलते युवक फ़ूड पॉइज़निंग का शिकार हो गया और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

बता दें कि होटल के संचालक अनुराग महतो के रेस्टोरेंट स्टाफ ने अपने ग्राहक को लापरवाही से दाल चावल में कॉकरोच खिला दिया। ग्राहक का नाम राहुल बिंदुआ है, जो चेतगिरी कॉलोनी का निवासी है।

क्या है पूरा मामला?

चेतगिरी कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय राहुल बिंदुआ ने फोर सीजन होटल से भोजन का ऑर्डर दिया था, जिसमें मिक्स वेज सब्जी, दाल, चावल, रोटी, रायता और बटर पनीर शामिल था। जब राहुल बिंदुआ ने आधा भोजन कर लिया और दाल-चावल खाने लगे, तो उन्हें दाल में कॉकरोच दिखाई दिया। तभी उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें लगातार उल्टियां होने लगीं। हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

होटल प्रबंधन की लापरवाही

जब राहुल ने होटल के स्टाफ से इस घटना की शिकायत की, तो उन्हें बताया गया कि होटल में लाइट नहीं थी, इसलिए खाने में कॉकरोच गिर गया होगा। तब राहुल ने कहा कि यह आपकी प्रॉब्लम है, लेकिन मैं कस्टमर हूं। आप लोग चाहते, तो अंधेरे में कॉकरोच की दवा भी मिला सकते थे। राहुल ने कहा कि होटल पर कार्रवाई होनी चाहिए।

शहरवासियों को किया सतर्क

पीड़ित युवक ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर भी इस घटना के बारे में शहर के लोगों को अवगत कराते हुए उन्हें सावधान किया है।जिला अस्पताल में भर्ती इस युवक का इलाज जारी है। युवक ने कहा कि वह खाद विभाग में भी इस मामले की शिकायत करेगा।

सौरभ शुक्ला, छतरपुर


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News