छतरपुर,संजय अवस्थी। 25 जनवरी को जैसे ही भारत सरकार द्वारा साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के जाने माने साहित्यकार अवध किशोर जड़िया (Awadh Kishore Jadia) को पद्मश्री से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई तो उनके परिवार और ईष्ट मित्रो में खुशी का ठिकाना ही नही रह है।
यह भी पढ़े…गुना : प्रभारी मंत्री ने स्वयं झाड़ू लगाकर की सफाई, आमजन से स्वच्छता के लिए भी अपील की
हम आपको बता दें कि पचास सालों से साहित्य के क्षेत्र में सक्रिय अवध किशोर जड़िया जिले के छोटे से कस्वे हरपालपुर के रहने बाले है और उन्हें बचपन से ही साहित्य से लगाव रहा है इस दौरान उन्होंने अपने जीवन को साहित्य के क्षेत्र में समर्पित कर रखा था।
यह भी पढ़े…रिश्ते के चाचा ने ही फिरौती के लिए 4 साल की मासूम को मार कर अपने घर के पीछे दफनाया
साहित्य के प्रति अवध किशोर के इस समर्पण को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित करने की घोषणा की है, घोषणा के बाद पूरे कस्वे में खुशी का माहौल है और लोगो ने जमकर मिठाई बांटकर और आतिशबाजी कर खुशियां बांटी है वही प्रसिद्ध साहित्यकार ने पदमश्री के लिए सरकार का धन्यवाद देते हुए इस सम्मान को माँ शारदा की कृपा बताया है।