Chhatarpur News : ललित शाक्यवार ने छतरपुर रेंज डीआईजी का संभाला पदभार, यह IPS के साथ है बेहतरीन कलाकार

Chhatarpur News : लंबे समय तक छतरपुर में एसपी रहे ललित शाक्यवार अब पदोन्नत होकर छतरपुर रेंज के डीआईजी बने हैं और आज सोमवार को छतरपुर पहुंचकर उन्होंने डीआईजी का पदभार संभाला है। जो वर्तमान में उप पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल थे। वहीं छतरपुर के नए पुलिस अधीक्षक अमित सांघी होंगे।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताई कानून व्यवस्था का पालन हो जनता की जो अपेक्षाएं पुलिस से हैं वो उनकी पूरी हो और छतरपुर के लोगों ने हमेशा सही और सकारात्मक दिशा में काम किया है और पुलिस का हमेशा सहयोग करती रही है,आगे भी हम यह प्रयास करेंगे कि सभी का सहयोग लेकर सकारात्मक दिशा की ओर अग्रसर रहें।

इनकी पेंटिंग्स को मिला है बेहतरीन मुकाम

गौरतलब है कि ललित शाक्यवार IPS के साथ बेहतरीन आर्टिस्ट भी हैं जो कूची से कैनवास पर रंग बिखेरकर अद्भुत कलाकृतियां बनाते हैं। इनकी बनाई कलाकृतियों, पेंटिंग्स को बेहतरीन मुकाम मिला है। खजुराहो डांस फेस्टिवल के दौरान कला मार्ट में इनकी पेंटिंग की ऐग्जीबिशन भी लग चुकीं हैं।

छतरपुर से संजय अवस्थी की रिपोर्ट 


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News