छतरपुर, संजय अवस्थी। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के पुत्र वेदांत सिंह ने गेट 2021 परीक्षा में ऑल इंडिया में 51वां स्थान प्राप्त किया है। वेदांत के लिए कोरोना के कारण देश भर में लगाया गया लॉकडाउन कहीं न कहीं वरदान साबित हुआ है और इस दौरान उन्होने घर पर रहकर ही सेल्फ स्टडी कर ये मुकाम हासिल किया है। साथ ही छतरपुर शहर में छात्र-छात्राओं के लिए एक मिसाल बनकर भी उभरे हैं कि अगर कुछ पाने की चाह हो तो आपको कही बाहर जाकर तैयारी करनी की जरूरत नही है। आप अपने छतरपुर शहर में रहकर ही बड़ी से बड़ी परीक्षा मे सफलता प्राप्त कर सकते है। बस अपने लक्ष्य को पाने का जुनून होना चाहिए।
ये भी देखिये – गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कुरथरा में 1 करोड़ 3 लाख से अधिक के निर्माण कार्य का किया लोकार्पण
वेदांत सिंह को अपने पिता एवं छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के कार्यो से प्रेरणा मिली है कि किस तरह छतरपुर कलेक्टर के पद पर रहकर वह दिनभर कलेक्ट्रेट में रहकर अपनी जिम्मेवारी निभाते है और फिर ऑफिस से निकलकर चौपाल लगाकर लोगो की समस्या सुनते है। छतरपुर के लिए क्या अच्छा से अच्छा किया जा सकता है, उसपर अधिकारियों, कर्मचारियों से चर्चा करते है। वह कलेक्टर के पद पर रहकर बिना थके छतरपुर के लिए पूरा दिन भागादौड़ी करते है। इसी के साथ अपने परिवार को भी समय देते है। पिता के बिना थके निरंतर कार्य करते रहने से प्रेरणा लेकर बेटे ने छतरपुर में रहकर सेल्फ स्टडी कर सफलता हासिल की है।