Chhatarpur Weather Update : छतरपुर जिले में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। जिले के विभिन्न इलाकों से नदी नालों के उफान पर आने की खबरें सामने आ रही है। तमाम छोटी-बड़ी नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया है। कई रास्ते भी बंद हो गए हैं। जिससे कई गांवों का आपसी संपर्क भी टूट गया है।
जलमग्न हुआ खरियानी गांव
इसी कड़ी में बिजावर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम खरियानी के जलमग्न होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव की गलियों और घरों में पानी घूस गया है। कई कच्चे मकान भी इस वर्षा में डूब गए हैं। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभी भी रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है।
5 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, रूपरेखा और कम दबाव का क्षेत्र बनने से पूर्व मध्य प्रदेश में 5 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान जताया गया जबकि पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कुछ जिलों में मौसम साफ बना रहेगा। डिंडोरी मंडला में नदी में बाढ़ आ गई है। पुल पर पानी आने जाने से डिंडोरी मंडला रोड को बंद कर दिया गया है। वहीं, नदी नाले उफान पर आ गए हैं।
भोपाल, रायसेन, छिंदवाड़ा और नर्मदा पूर्व में गुरुवार सुबह से बारिश देखी जा रही है। रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। रीवा में बारिश की वजह से निचले इलाके में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। जबलपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई जबकि रीवा, सागर, शहडोल संभाग में भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबलपुर, उमरिया, मंडला, सीढ़ी, रतलाम, बेतूल, सतना, ग्वालियर, उज्जैन, मलाजखंड, खजुराहो, इंदौर, दमोह, सागर, दतिया, रीवा, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, भोपाल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
छतरपुर से सुबोध त्रिपाठी की रिपोर्ट