Fri, Dec 26, 2025

सहायक समिति प्रबंधक के घर EOW छापा, मिला नकद, जेवर, अवैध पिस्टल सहित गाड़ियों और प्रॉपर्टी का जखीरा

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
सहायक समिति प्रबंधक के घर EOW छापा, मिला नकद, जेवर, अवैध पिस्टल सहित गाड़ियों और प्रॉपर्टी का जखीरा

छतरपुर, डेस्क रिपोर्ट। शनिवार की सुबह जबलपुर और सागर ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जबलपुर EOW एसपी और सागर EOW के प्रभारी एसपी देवेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर सेवा सहकारी समिति बदौराकला जिला छतरपुर के सहायक समिति प्रबंधक प्राण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है। एक साथ कई जगह पर छापामार कार्रवाई की गई है। पेप्टेक सिटी देरी गांव सागर रोड छतरपुर, बारीगढ़, जोगा गांव गौरीहार में एक साथ सागर और जबलपुर EOW की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई। छापे में EOW की टीम को प्राण सिंह के घर से कई लग्जरी गाड़ियां , नकद, सोने चांदी के आभूषण सहित खदान और मकानों के दस्तावेज मिले है। वही आरोपी के घर से मिली अवैध पिस्टल के सम्बंध में आरोपी प्राण सिंह के विरुद्ध धारा 25 (1-b)(a) आर्म्स एक्ट का प्रकरण थाना जुझार नगर ज़िला छतरपुर में पंजीबद्ध किया गया है।

यह भी पढ़ें… राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी खबर, घटाया गया कोटा, जून महीने से इतना मिलेगा राशन

फिलहाल शनिवार शाम तक इस छापेमार कार्रवाई में प्राप्त सम्पत्ति की जानकारी में बताया जा रहा है कि छापे में नगद एक लाख इकसठ पाँच सौ रुपए वही करीबन 333 ग्राम सोने के आभूषण, ज़ेवर चाँदी 544 ग्राम, एक मकान छतरपुर में एक बारीगढ़ में मिला है हालांकि इन मकानों की कीमत का आकलन पीडबल्यूडी की टीम द्वारा किया जाना है, वही वाहन एक JCB, एक टाटा सफ़ारी, एक स्कार्पिओ, एक XUV, एक Sail कार, दो ट्रैक्टर, एक मोटर साइकल KTM, एक मोटर साइकल रॉयल एनफ़िल्ड बुलेट, एक दो पहिया वाहन जूपिटर, इसके अलावा एक JCB और एक पोकलेन मशीन के दस्तावेज भी मिले। वही कुल घरेलू सामान लगभग तीस लाख का इस छापे में सामने आया है, इसके साथ ही एक 315 बोर की लायसेन्सी रायफल एक बिना लाइसेंस का अवैध पिस्टल, कुल 33 रजिस्ट्री / इकरारनामा जो 67 एकड़ कृषि भूमि से सम्बंधित है, दो क्रेशर / पत्थर खदान की अनुमति सम्बंधी दस्तावेज 10 बैंक अकाउंट एवं दो पोस्ट ऑफ़िस की पॉलिसी के दस्तावेज छापे में मिले है। बताया जा रहा है कि दस्तावेज़ो के आधार पर कृषि भूमि की क़ीमत / क्रेशर सम्बंधी जानकारी एवं बैंक अकाउंट और पॉलिसी की जानकारी प्राप्त कर सम्पत्ति का कुल मूल्य का आकलन किया जाएगा।

EOW एसपी जबलपुर- देवेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत