विधायक आलोक चतुर्वेदी के नाम से फर्जी पत्र जारी, मोदी की तारीफों के पुल बांधे, बुन्देलखण्ड की मांग उठाई

CHHTARPUR NEWS :  छतरपुर जिले के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी के द्वारा कथित रूप से जारी किया गया एक पत्र वायरल हो गया। इस पत्र में कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी एवं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए भाजपा की नीतियों से हो रहे बुन्देलखण्ड के विकास का मुद्दा उठाया गया और आलोक चतुर्वेदी की ओर से पृथक बुन्देलखण्ड बनाने के लिए प्रधानमंत्री से मांग की गई।

विधायक ने किया खंडन 
पत्र वायरल होते ही विधायक आलोक चतुर्वेदी ने इसका खण्डन करते हुए अपनी सफाई में एक पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही इस तरह के छल कपट लगातार किए जा रहे हैं। इस पत्र के जरिये उनकी कांग्रेस की निष्ठाओं पर सवाल उठाए जा रहे हैं जो कि गलत है। यह पत्र पूर्णत: फर्जी है। उन्होंने कभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह पत्र नहीं लिखा न ही इस विषय में कोई मांग की है। उन्होंने जनता से अपील की है कि इस तरह के फर्जी पत्रों से सतर्क रहें।

Continue Reading

About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj