डॉन बनने की चाहत में LLB के छात्रों ने की हत्या

जांच में यह सामने आया की मृतक लल्लू को उसके ही दोस्तों ने मौत के घाट उतार दिया था, आरोपी LLB के छात्र है।

Chhatarpur News-छतरपुर पुलिस ने अंधे हत्याकांड का खुलासा किया है,एसपी अमित सांघी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी, दरअसल पुलिस को 6 तारीख को महाराजपुर थाना क्षेत्र के झिकमऊ निवासी लल्लू कुशवाहा को आरोपियों ने अपहरण करके कट्टे से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद पुलिस में चौकाने वाला खुलासा हुआ है।

आरोपी गिरफ्तार 

जांच में यह सामने आया की मृतक लल्लू को उसके ही दोस्तों ने मौत के घाट उतार दिया था, आरोपी LLB के छात्र है,आरोपी का मृतक के परिवारजनों से पुराना विवाद था, जिसके चलते उन्होंने घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने हत्या के बाद मृतक के मोबाइल से उनके परिजनों से 2 लाख की फिरौती भी मांगी थी,पुलिस ने आरोपी अभिषेक यादव और रविंद्र यादव को कट्टा सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने हत्या के बाद अपने मोबाईल में अपहरण और हत्या की सजा की जानकारी सर्च की, पुलिस के लिए चुनौती बन चुके इस केस को सुलझाने पर डीआईजी ललित शाक्यवार ने पूरी टीम को 20 हजार रुपए कैश रिवार्ड दिया है।

पुरुषों के लिए फायदेमंद हे ये सुपर फूड्स खाने से बड़ेगी ताकत ज्यादा मुली खाने से सेहत को होते है ये 7 नुकसान salaar : प्रभास का डेड्ली लुक, रॉकी भाई जैसा टशन बुद्धि से सफलता हासिल करेंगे मेष और मकर राशि के जातक