छतरपुर, डेस्क रिपोर्ट। सागर लोकायुक्त पुलिस (Sagar Lokayukta Police) की टीम ने बिजली कंपनी के छतरपुर कार्यालय में पदस्थ सहायक इंजीनियर को दो अन्य कर्मचारियों सहित 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार (Power company assistant engineer arrested taking bribe) किया है। बिजली चोरी का केस नहीं बनाने के बदले बिजली कंपनी स्टाफ ने एक उपभोक्ता से रिश्वत की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार छतरपुर के वार्ड क्रमांक 10 में रहने वाले शैलेन्द्र रैकवार की दोना फैक्ट्री है, बिजली कंपनी के अधिकारियों ने पिछले दिनों बिना मीटर के बिजली का उपयोग करते हुए फैक्ट्री को पकड़ा था। जिसके बाद बिजली कंपनी के अधिकारी शैलेन्द्र रैकवार की दोना फैक्ट्री के खिलाफ बिजली चोरी का केस बना रहे थे।
ये भी पढ़ें – MP के शिक्षकों-छात्रों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा पुरस्कार, जल्द करें Apply, जानें लास्ट डेट और डिटेल्स
शैलेन्द्र ने सहायक अभियंता रिंकू मैना और लाइनमेन घनश्याम दुबे व टेस्टिंग सहायक प्रवीण तिवारी से बिजली चोरी का केस नहीं बनाने का निवेदन किया। जिस पर इन बिजली कंपनी स्टाफ ने केस नहीं बनाने और स्थाई मीटर लगाने के बदले 80 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। शुरू में शैलेन्द्र ने मना किया लेकिन फिर वो रिश्वत देने के लिए तैयार हो गया।
ये भी पढ़ें – IMD Alert : उत्तर भारत के मैदानी कृषि बेल्ट में भारी बारिश का अलर्ट, अन्य कई राज्यों में भी तेज बारिश की संभावना
रिश्वत की बात तय हो जाने के बाद शैलन्द्र रैकवार ने सागर लोकायुक्त कार्यालय में इसकी शिकायत की। लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जाँच के बाद रिश्वत की राशि देने का स्थान तय करने के लिए शैलेन्द्र से कहा। आज सोमवार को शैलेन्द्र 80 हजार रुपये ले कर सहायक अभियंता रिंकू रैना को देने उनके कार्यालय में पहुंचा।
ये भी पढ़ें – Raksha Bandhan 2022: ये है रक्षा बंधन तिथि, इतिहास, महत्व
शैलेन्द्र ने 80 हजार रुपये बिजली कंपनी अधिकारी को दिए तो उन्होंने रिश्वत की राशि अन्य दोनों साथी स्टाफ को गिनने के लिए दे दी। रिश्वत की राशि लेने का सिग्नल मिलते ही पहले से तैयार लोकायुक्त सागर पुलिस की टीम कार्यालय में पहुंच गई और सहायक अभियंता रिंकू मैना और लाइनमेन घनश्याम दुबे व टेस्टिंग सहायक प्रवीण तिवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।