MP Congress News : मध्य प्रदेश में कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ने वालों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस के 7 बागी नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
इन नेताओं पर हुई कार्रवाई
बता दें कि छतरपुर जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी की बेटी निधि चतुर्वेदी को कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधि में लिप्त पाए जाने पर 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। इसमें अजय दौलत तिवारी व धीरज मिश्रा, अभय तिवारी, पुष्पेंद्र अहिरवार, दिनेश यादव, डीलमणि सिंह बब्बूराजा भी शामिल है।
गौरतलब है कि वर्तमान में महाराजपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय दौलत तिवारी के पक्ष में निधि चतुर्वेदी प्रचार कर रही है निधि के द्वारा भी महाराजपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से टिकट मांगी रही थी लेकिन महाराजपुर से कांग्रेस ने फिर दोबारा विधायक नीरज दीक्षित को अपना प्रत्याशी बनाया है जिसके बाद से ही कांग्रेस के अजय दौलत तिवारी और निधि चतुर्वेदी कांग्रेस से दूर हो गए थे।
छतरपुर से सुबोध त्रिपाठी की रिपोर्ट