Wed, Dec 24, 2025

सम्मान अभियान : छतरपुर की मशहूर चाइल्ड एक्ट्रेस माही सोनी ने की यह अपील, एसपी ने जताया आभार

Published:
Last Updated:
सम्मान अभियान : छतरपुर की मशहूर चाइल्ड एक्ट्रेस माही सोनी ने की यह अपील, एसपी ने जताया आभार

छतरपुर, संजय अवस्थी| इन दिनों मप्र में जागरूकता से महिलाओं की सुरक्षा के विषय पर सम्मान अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं के प्रति समाज में सुरक्षित माहौल बनाने हेतु लोगों को शपथ दिलाई जा रही है। अभियान पर टीवी कलाकार माही सोनी ने खुशी जताते हुए छतरपुर पुलिस के आह्वान को आगे बढ़ाया है।

छतरपुर में जन्मी और मुंबई में कार्यरत माही सोनी ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि छतरपुर पुलिस द्वारा महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे महिलाओं को सम्मान देकर रियल हीरोज बनें।

माही सोनी के इस संदेश के बाद छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने अपनी ओर से माही का आभार जताया और कहा कि नन्हीं कलाकार के इस संदेश से समाज में जागरूकता आएगी और अभियान के लिए पुलिस का मनोबल भी बढ़ेगा।