छतरपुर : रिहायशी इलाके में घुसा जंगली भालू, वन विभाग की टीम ने पकड़कर जंगल में छोड़ा

Published on -

छतरपुर, संजय अवस्थी। एक जंगली भालू रिहायशी इलाके में घुस आया। जिससे इलाके में हड़कंप की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने भालू को मशक्कत के बाद भालू को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है। वहीं जानवर ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें:-Shivpuri Unlock : कल से अनलॉक होगा शिवपुरी, शनिवार और रविवार रहेगा लॉक डाउन, यहां जारी रहेगा प्रतिबंध

पूरा मामला छतरपुर जिले के बमीठा का है, जो पन्ना नेशनल पार्क के पास पड़ता है। जैसे ही ग्रामीणों ने भालू को देखा तत्काल वन विभाग और पुलिस को सूचना दी गई। भालू सीधे एक घर में घुस गया था, हालांकि घर खाली था। वन विभाग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लगभग 2 घंटे के रेस्कयू के बाद भालू को पिंजरे में पकड़ लिया। वन विभाग की टीम द्वारा जंगल में छोड़ दिया गया है। भालू के रिहायशी इलाके में घुसने से किसी को कोई हानि नहीं हुई है।

 

भालू के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वहीं रेस्कयू ऑपरेशन के बाद भालू बेहद आक्रोशित दिखाई दे रहा था। वन विभाग का कहना है अभी ज्यादा आवाजाही नहीं है, इसलिए हो सकता है पानी की तलाश में यह भालू रिहायशी इलाके में आ गया होगा।


About Author

Prashant Chourdia

Other Latest News