छिंदवाड़ा, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सरकारी कर्मचारियों (Government Employee) के लिए खुशखबरी है। छिंदवाड़ा कलेक्टर (Chhindwara Collector) ने राजस्व विभाग के 12 कर्मचारियों को 10, 20 और 30 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण करने पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय समयमान वेतनमान स्वीकृत कर दिया गया है।रक्षाबंधन से पहले मिली इस सौगात से कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
MP के संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, NHM ने जारी किए आदेश
छिंदवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा जिला कार्यालय के अधीन कार्यरत राजस्व विभाग के 12 कर्मचारियों को 10, 20 और 30 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण करने पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय समयमान वेतनमान स्वीकृत किया गया है। इसमें छठवें वेतनमान (6th Pay Commission) में 6 कर्मचारियों को 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर रूपये 5200-20200+2400 लेवल 6, एक कर्मचारी को 20 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर रूपये 5200-20200+2800 लेवल 7 तथा 3 कर्मचारियों को 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर रूपये 5200-20200+3200 लेवल 8 और 2 कर्मचारियों को 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर रूपये 5200-20200+1900 लेवल 4 का समयमान वेतनमान स्वीकृत किया गया है।
MP School: कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, शिक्षकों को भी निर्देश जारी
छिंदवाड़ा कलेक्टर सुमन ने बताया कि 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर सहायक ग्रेड-3 सर्वश्री प्रशांत शर्मा, राजेश साहू, संतोष हेड़ाऊ, सोनल बंदेवार, बदर अफसा और विनोद बालसराफ को प्रथम, 20 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर सहायक ग्रेड-3 अखिल डेहरिया को द्वितीय तथा 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर सहायक ग्रेड-2 तामसिंग उईके व कैलाश नामदेव, वाहन चालक प्रेमीचंद सूर्यवंशी तथा भृत्य रमेश पाल और बाबूराव चरपे को तृतीय समयमान वेतनमान स्वीकृत किया गया है।