छिंदवाड़ा।
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पटवारी ने ऋण पुस्तिका बनाए जाने के मामले में आवेदक से नौ हजार की रिश्वत की मांग की थी। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मोखडे गांव में निवास करने वाले केशव राव ने पटवारी शिव कुमार चोरिया से ऋण पुस्तिका निर्माण कराने पहुंचा था, जिसके एवज में पटवारी ने नौ हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जिससे परेशान होकर केशव ने पटवारी की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त से की। इसी के आधार पर आज गुरुवार को करीब 12 बजे टीम ने पटवारी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त की टीम को देख पटवारी हड़बड़ा गया और सफाई देने लगा। पुलिस ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।यह कार्रवाई लोकायुक्त टीम लीडर दिलीप झरबड़े और उनकी टीम द्वारा की गई।