Amarwara Assembly bye election : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा के लिए होने जा रहे उप चुनाव के लिए आज शाम 6 बजे प्रचार थम गया, शोर थमने से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता अमरवाड़ा विधानसभा के सिंगोडी पहुंचे और यहाँ आमसभा को संबोधित किया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपका अपमान हुआ है, इस क्षेत्र के विकास के लिए कमलनाथ जी ने खून पसीना एक किया है इसलिए ये अपमान बदला लेने और कमलनाथ का सम्मान बचाने का चुनाव है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भँवर जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व सांसद नकुलनाथ, सहप्रभारी संजय कपूर , पूर्व मंत्रीद्वय सुखदेव पाँसे , लखन घनघोरिया, पूर्व विधायक संजय शर्मा के साथ अमरवाडा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह जी के समर्थन में सिंगोडी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।
भाजपा की वाशिंग मशीन में जाते ही कमलेश शाह बेदाग हो गए
जीतू पटवारी ने कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने कमलेश शाह के पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने पर तंज कसे, जीतू पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वो वॉशिंग मशीन है जिसमें शामिल होने पर हर नेता के तमाम दाग धुल जाते हैं यही अमरवाड़ा में भी हुआ है, कमलेश शाह के करोड़ों रुपये के घोटाले को भाजपा में जाते ही ज़मींदोज़ कर दिया गया लेकिन वो जनता की अदालत में नहीं बचने वाले, जनता उन्हें सबक़ सिखाने हेतु तैयार है।
अमरवाड़ा सीट जीतकर कमलनाथ जी का सम्मान वापस दिलाना है
जीतू पटवारी ने कहा कि छिन्दवाड़ा लोकसभा की अमरवाड़ा विधानसभा सहित सभी विधानसभा में कमलनाथ जी ने अद्भुत विकास किया लेकिन हम लोग उनके सम्मान को नहीं बचा पाएँ कहीं ना कहीं हम सबमें ये आत्मविश्वास था कि कमलनाथ जी तो हार नहीं सकते लकिन जो हुआ वो आपके सामने है लेकिन याद रखिये ये आपका अपमान है, आपने जिसे वोट दिया उसने आपको धोखा दे दिया। आज अमरवाड़ा विधानसभा का उपचुनाव लोकतंत्र और जनमत में अपमान का बदला लेने के साथ ही कमलनाथ जी के सम्मान का चुनाव है, हम सभी को इसमें अटूट मेहनत कर कांग्रेस का परचम लहराना है।
छिन्दवाड़ा लोकसभा की अमरवाड़ा विधानसभा सहित सभी विधानसभा में माननीय कमलनाथ जी ने अद्भुत विकास किया लेकिन हम लोग उनके सम्मान को नहीं बचा पाएँ!
आज अमरवाड़ा विधानसभा का उपचुनाव लोकतंत्र और जनमत में अपमान का बदला लेने के साथ ही कमलनाथ जी के सम्मान का चुनाव है, हम सभी को इसमें अटूट… pic.twitter.com/SLAL8Ju882
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 8, 2024
भारतीय जनता पार्टी वो वॉशिंग मशीन है जिसमें शामिल होने पर हर नेता के तमाम दाग धुल जाते है!
यही अमरवाड़ा में भी हुआ है, कमलेश शाह के करोड़ों रूपए के घोटाले को BJP में जाते ही ज़मींदोज़ कर दिया गया लेकिन वो जनता की अदालत में नहीं बचने वाले, जनता उन्हें सबक़ सिखाने हेतु तैयार है। pic.twitter.com/5BOfmjZOdA
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 8, 2024