सीएम के छिंदवाड़ा दौरे के पहले सांसद नकुलनाथ का सरकार पर ट्विटर वार, उठाई यह समस्याएं

Published on -
nakulnath

Chhindwara, MP Nakulnath’s letter : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शुक्रवार को छिंदवाड़ा दौरे के ठीक पहले सांसद नकुलनाथ ने एक के बाद एक करके 8 ट्वीट किये । इसमें उन्होंने किसानों, मजदूरों, छात्रों सहित अनेक समस्याओं का उल्लेख किया और मुख्यमंत्री से मांग की कि इन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाए।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे और उन्होंने छिंदवाड़ा के विकास के लिए कई घोषणाएं की। लेकिन उसके ठीक पहले छिंदवाड़ा से सांसद नकुल नाथ ने मुख्यमंत्री से ट्वीटर पर कई मांगें कर डाली। नकुल नाथ ने मुख्यमंत्री को लिखा” मुख्यमंत्री जी आपका छिन्दवाड़ा में स्वागत है । मैं आपका कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान आकर्षण करना चाहता हूँ।

यह है मुद्दे 

1) छिन्दवाड़ा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के (2000 बेड) लिए कांग्रेस सरकार ने 1455करोड़ रुपए स्वीकृत किया था । जिसको घटाकर भाजपा सरकार ने..600 बेड ) लागत लगभग 600 करोड़ कर दिया था । उसके बाद उस फण्ड को भी रोक लिया और अब उसी रुके प्रोजेक्ट की लागत बढ़कर 766.22 करोड़ हो गई है । जो अस्पताल 2020-2021 में बनकर लोगो के उपचार के लिए प्रारंभ हो जाना था, आज तक सिर्फ़ घोषणाओं की भेंट चढ़ रहा है , उसका ग्राउंड फ्लोर भी…आजतक बनकर तैयार नहीं हो पाया ?? आख़िर यह कैसा विकास ?? जो लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित है और प्राइवेट अस्पताल में उपचार करवाने में सक्षम नहीं हैं आज वे लोग अत्यंत परेशान है उसका ज़िम्मेदार कौन ?

2 ) छिंदवाड़ा में स्वीकृत हॉर्टिकल्चर कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज और रुकी हुई यूनिवर्सिटी निर्माण का फंड आज तक जिले को क्यों नहीं दिया गया और इन रुके हुए कार्यों से जो छात्र-छात्राएं अध्ययन से वंचित है उन छात्र-छात्राओं के भविष्य का क्या ??
3) अति वर्षा के चलते छिंदवाड़ा जिले के किसानों की मक्के की फसल या तो नष्ट हो गई थी या किसानों को औसत से आधी से भी कम उपज प्राप्त हुई। मुख्यमंत्री जी कहने को तो कृषि मंत्री छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री हैं लेकिन न उन्होंने और आपने छिंदवाड़ा के किसानों की कोई सुध ली है ।…आख़िर उन किसानों के नुक़सान की भरपाई की जवाबदारी कौन लेगा ??
4 )आज जिले में खाद के लिए किसान भरी ठंड में लाइन लगाकर खड़े हैं । चौरई चांद क्षेत्र में किसानों को बिजली रात की शिफ्ट में दी जा रही है । जहाँ पेंच नेशनल पार्क के नजदीक होने से जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। साथ ही अत्याधिक ठंड से किसान परेशान है आखिर किसानों से भेदभाव क्यों?
5) सैकड़ों स्वीकृत ट्रांसफार्मर और बिजली की नई लाईन के कार्य बजट के अभाव में लंबित है आखिर उन भोले- भाले किसानों का दोषी कौन ???
6) सौसर विधानसभा क्षेत्र में संतरे का किसानों के पास अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं है उस पर प्रदेश सरकार की कोई योजना क्यों नहीं ?? उन किसानों के नुकसान का जिम्मेदार कौन ??
7) परासिया विधानसभा क्षेत्र में कोई भी नई खदानें प्रारंभ नहीं की जा रही है उल्टा पूर्व से संचालित खदाने बंद की जा रही हैं । आखिर छिंदवाड़ा के साथ भेदभाव क्यों ??
8) छिन्दवाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही किस्त समय पर न मिलने से परेशान है । छिन्दवाड़ा में कोई नई आवास डीपीआर नहीं आख़िर जिले के साथ भेदभाव क्यों ?
आदरणीय मुख्यमंत्री जी लिस्ट बहुत लंबी है, मेरा आपसे सादर अनुरोध है कि पूर्व में स्वीकृत ज़िले के विकास कार्यों को राजनीतिक द्वेष से हटकर तत्काल राशि आवंटित करवाए जिससे जनहित के कार्य प्रारंभ हो सके।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News