Chhindwara: मजदूरों से 12 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

छिंदवाड़ा, विनय जोशी। असंगठित कामगार कांग्रेस उमरेठ ब्लाक और जिला कामगार संगठन ने मजदूरों से जुड़े मुद्दों को लेकर बैठक कर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर वासुदेव शर्मा, जिला अध्यक्ष कामगार कांग्रेस के साथ ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें…Shivpuri : फसल बेचकर आए किसान के ढाई लाख उड़ाए, सीसीटीवी में कैद हुआ नाबालिक चोर

बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में असंगठित श्रमिक काम करते हैं, यह समाज के सबसे कमजोर वर्ग से आते हैं। कोरोना महामारी में इनके रोजगार प्रभावित हुए हैं, जिस कारण इनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हुई है। शासन की ओर से इनके लिए घोषणाएं तो हुई, लेकिन इन तक नहीं पहुंची। कोरोना में असंगठित श्रमिकों को 1000 रुपए की नगद आर्थिक मदद की घोषणा हुई लेकिन वह उन तक नहीं पहुंची। मनरेगा में तय मजदूरी भी नहीं मिल रही है। निर्माण सामग्री की कीमतें बढऩे से आवास योजना के हितग्राहियों के मकान भी अधूरे पड़े हैं। कोरोना में जिन कामगारों के रोजगार गए हैं, उनके लिए रोजगार के वैकल्पिक इंतजाम भी सरकार की तरफ से नहीं किए गए हैं। एक तरफ बढ़ती महंगाई, दूसरी तरफ रोजगार के अवसर न होने के चलते असंगठित श्रमिक बुरी तरह आर्थिक संकट में फंसा हुआ है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur