Chhindwara: अपनी मांगों को लेकर जिला और ग्राम पंचायत के कर्मचारियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

छिंदवाड़ा, विनय जोशी। अपनी मांगों को लेकर जिला और ग्राम पंचायत के कर्मचारी पांच दिन से हड़ताल पर है। इसी के चलते छिंदवाड़ा (Chhindwara) में संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी ने अपनी मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी एवं विधायक को ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें…Jabalpur: वैक्सीनेशन सेंटर में तैनात कर्मचारियों को परोसा जा रहा खराब खाना, अधिकारीयों ने दिया जांच का आश्वासन

सरकार की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाला पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर गुरुवार से जनपद कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है। जिसके कारण जनपद पंचायत एवं पंचायतों में काम ठप पड़ गया है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को अधिकारी एवं कर्मचारियों ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे एवं विधायक सोहन वाल्मीक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो की प्रदेश सरकार के द्वारा मांगो को लेकर कोई निर्णय नहीं होने के कारण गुरूवार से वे अनिश्चितकालीन कलम कार्यालय बंद हड़ताल पर चले गए है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur