छिंदवाड़ा, डेस्क रिपोर्ट। छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ थाना क्षेत्र के अम्बाझिरी गांव में 17 साल की एक नाबालिग लड़की और उसके रिश्ते के मामा को सामाजिक पंचायत ने बीते शनिवार को जूते-चप्पल की माला पहनाकर तीन गांवों में घुमाया। पंचों ने उस लड़की व युवक के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने मोतीलाल कर्वेती, दादूभाऊ इवनाती, सद्धू आहके, विपत धुर्वे, जागेश्वर कुमरे, सलीराम कुमरे, यशवंत आहके, लालसिंह धुर्वे सभी निवासी ग्राम अम्बाझिरी (मोहखेड़) सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
यह भी पढ़ें… केदारनाथ में टला बड़ा हादसा, लैंडिंग के वक्त हेलीकॉप्टर हुआ अनियंत्रित बाल बाल बचे यात्री
गौरतलब है कि अम्बाझिरी में सामाजिक पंचायत के दर्जन भर से ज्यादा लोगों ने 17 साल की लड़की के घर पंचायत लगाई थी। पंचों ने लड़की पर आरोप लगाया कि वह गांव के ही अपने रिश्ते के मामा के साथ भागी थी और सामाजिक पंचायत के हिसाब से यह सरासर गलत है। पंचों ने भरी पंचायत में लड़की और युवक को अपमानित किया और जमकर गालियां दीं। बाद में पंचायत ने अपना फैसला सुनाया कि दोनों को जूते की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया जाए। इस गंभीर मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार जैन ने एसपी छिंदवाड़ा से तीन सप्ताह में तथ्यात्मक जवाब मांगा है।