MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

छिंदवाड़ा : युवक-युवती के शव की गुत्थी सुलझी, देवर ने ही भाभी और उसके प्रेमी को मारा

Written by:Harpreet Kaur
Published:
छिंदवाड़ा : युवक-युवती के शव की गुत्थी सुलझी, देवर ने ही भाभी और उसके प्रेमी को मारा

छिंदवाड़ा, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले माहुलझिर के चावल पानी में युवक युवती के शव मिलने का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है, गौरतलब है कि इलाके में शुक्रवार को उस वक़्त सनसनी फैल गई जब यहाँ एक युवक और युवती का शव मिला, दोनों को बुरी तरह मारा गया था उनके शरीर पर कुल्हाड़ी से काटने के निशान थे,  तीन आरोपियों को पुलिस ने मामले में गिरफ्तार किया है। मृतकों की पहचान रानीकछार में रहने वाले कमलाबाई बट्टी और सुरेश आम्रवंशी के रूप में हुई थी। पुलिस ने पड़ताल के बाद महिला कमलाबाई के देवर राजेश बट्टी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया।

यह भी पढ़ें… छिंदवाड़ा में युवक युवती के शव मिले, कुल्हाड़ी और रॉड मारकर की गई बेरहमी से हत्या

आरोपी राजेश बट्टी मृतक महिला का देवर है, उसने पुलिस को बताया कि सुरेश आम्रवंशी और उसकी भाभी कमला बट्टी बीच अवैध संबंध थे। जिसे लेकर उसने सुरेश और भाभी को समझाइश भी दी थी। लेकिन दोनों के बीच रिश्ता बरकरार रहा। जब लोगों को इस रिश्ते का पता चला तो काफी बदनामी हुई, आखिरकार बदनामी के डर से राजेश ने दोस्तों के साथ मिलकर दोनों को जान से मारने की योजना बनाई। राजेश ने बताया कि 13 अक्टूबर को जानकारी मिली थी कि सुरेश और कमलाबाई दोनों की चावलपानी के एक खेत में है। तब उसने दोस्त हरिओम भलावी, मदन सल्लाम एवं अन्य को इकट्ठी किया और हथियार लेकर खेत पर जा पहुंचे और दोनों पर हमला कर दिया। दोनों की मौत हो गई।