स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत बने छिंदवाड़ा नगर निगम कमिश्नर

छिंदवाड़ा,डेस्क रिपोर्ट। छिंदवाड़ा (Chhindwara) के नगर निगम आयुक्त राहुल सिंह ने बुधवार को जॉइनिंग ले ली। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के सभी विभाग प्रमुखों उपयंत्री और कर्मचारियों से परिचयात्मक बैठक लेकर विभागीय कार्यों को प्रमुखता के साथ समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।

बता दें कि सागर में किए गए कामों के चलते ही उन्हें बड़े पद पर भेजा गया है। राजपूत मार्च 2018 से 2022 तक स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर रहे। इस दौरान उन्हें स्मार्ट सिटी एम्पावरिंग इंडिया अवार्ड 2020, इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड 2019, 2020 और 2021 से भी सम्मानित किया गया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”