जब उमा भारती ने काफिला रुकवाकर शराब दुकान से उतरवाया भगवा झण्डा

Published on -
um bharti

छिंदवाड़ा, डेस्क रिपोर्ट। शराबबंदी को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती इस बार छिंदवाड़ा की एक शराब दुकान पर लगा भगवा झंडा देख भड़क गईं रास्ते से गुजर रही उमा भारती ने अपनी गाड़ी रुकवाई और तब झंडे को दुकान से हटवाया। उमा भारती की नाराजगी देख दुकान और आसपास मौजूद लोग भी सकते में आ गए।

यह भी पढ़ें…. MP निकाय चुनाव : क्रिमिनल को NO ENTRY : प्रदेशाध्यक्ष वीडी ने दिखाया दो को बाहर का रास्ता

बताया जा रहा है कि भाजपा नेत्री उमा भारती सोमवार को अचानक छिंदवाड़ा के जाम सांवली स्थित प्रसिद्ध चमत्कारी हनुमान मंदिर पहुंची थीं। उन्होंने बजरंगबली की पूजा अर्चना की और सुख समृद्धि की कामना कर आशीर्वाद लिया। जाम सावली मंदिर में उमा भारती के पहुंचने की खबर लगते ही स्थानीय भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए जिन्होंने उनका स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री नाना मोहोड़ सहित स्थानीय भाजपा नेता भी मौजूद रहे। जाम सावली मंदिर से दर्शन कर लौटते समय अचानक पिपलानारायणवार पहुंचते ही उन्हें सड़क किनारे देसी विदेशी शराब दुकान पर भगवा झंडा दिखाई दिया। उन्होंने कार रुकवाकर और शराब दुकान पर लगे भगवा झंडे को यहां से हटाने के लिए स्थानीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News