पिक्चर अभी बाकी है..आज से खुले सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स में देखिये Bell Bottom

Lalita Ahirwar
Updated on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। लंबे इंतजार के बाद आज से मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) में फिर से सिनेमाघर खुल रहे हैं। कोरोना के कारण बंद पड़े सिनेमाघरों में आज से रौनक लौटेगी। राजधानी भोपाल (Bhopal) में पहले ही दिन 5 सिनेमाघर-मल्टीप्लेक्स (Cinema halls and Multiplex) में अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) दिखाई जाएगी। बता दें कोरोना (Corona) संकट से लगे लॉक़डाउन के चलते पब्लिक एक्टिविटीज़ वाले क्षेत्र और सिनेमाघर बंद कर दिए गये थे।

ये भी देखें- एसपी के सख्त निर्देश, अब पुलिसकर्मियों को सिंघम बनना पड़ेगा भारी

आपको बता दें, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद टॉकीज और मल्टीफ्लेक्स को बंद कर दिया गया था। इसके बाद जुलाई माह में जिला प्रशासन ने 50 फीसद दर्शक क्षमता के साथ टॉकीज खोलने के आदेश दिए थे, लेकिन नई फिल्में न आने की वजह से ज़्यादातर टॉकीज संचालकों ने सिनेमाघर नहीं खोले थे। अब नई फिल्मों के साथ सिनेमाघरों का संचालन शुरू हो रहा है। हालांकि अब भी कोरोना गाइडलाइन के चलते 50% दर्शक ही एक साथ हॉल में बैठ सकेंगे। दर्शकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक सीट छोड़कर ही बैठना होगा और मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। इसी के साथ थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर और कोरोना गाइडलाइन का ख्याल रखना होगा। राजधानी भोपाल में 9 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर और 5 मल्टीप्लेक्स में 22 स्क्रीन पर आज से फिल्में दिखाई जाएंगी।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News