सीएम डॉ. मोहन यादव आज संतों सहित करेंगे ग्वालियर की लाल टिपारा गौशाला में 11 फीट के गोवर्धन महाराज की पूजा

आज ग्वालियर की लाल टिपारा गौशाला में सीएम डॉ. मोहन यादव संतों सहित 11 फीट के गोवर्धन महाराज की पूजा करेंगे। इस उत्सव के दौरान सितोलिया जैसे खेल भी खेले जाएंगे। वहीं गोवर्धन महाराज को 56 भोग लगाया जाएगा।

Rishabh Namdev
Published on -
सीएम डॉ. मोहन यादव आज संतों सहित करेंगे ग्वालियर की लाल टिपारा गौशाला में 11 फीट के गोवर्धन महाराज की पूजा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज ग्वालियर में लाल टिपारा स्थित आदर्श गौशाला में गोवर्धन पूजा के उत्सव में शामिल होंगे। दरअसल इस दौरान वे सनातन संस्कृति की परंपरा के अनुसार लाल टिपारा गौशाला में गौ-पूजन एवं गोवर्धन पूजा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे। गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगितायें भी आयोजित की जाएगी। इस दौरान मध्य प्रदेश देश में विशेष संदेश देगा दरअसल आज गौवंश के दूध व गोबर से बने उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

आज ग्वालियर के लाल टिपारा गौशाला में मुख्यमंत्री यादव विधि विधान से संतों सहित गोवर्धन महाराज और गोवंश की पूजा करेंगे और भगवान गोवर्धन को 56 भोग अर्पित करेंगे। आज आयोजित होने वाले इस उत्सव के लिए बुधवार को संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना व कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जायजा लिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे आकर्षण का केंद्र

ग्वालियर के लाल टिपारा गौशाला में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के जुड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं इसे देखते हुए आयोजन में शामल होने आ रहे नागरिक सुविधाजनक तरीके से अपने स्थान पर पहुँच सकें इसकी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। इसके लिए प्रशासन द्वारा बैरीकेटिंग भी की जाएगी, साथ ही पार्किंग की बेहतर व्यवस्था करने के लिये भी अधिकारियों से कहा गया है। वहीं इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इस उत्सव में आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

चित्रकला, फैंसी ड्रेस, लोकगीत व पारंपरिक खेल सितौलिया प्रतियोगिता होंगी

वहीं लाल टिपारा गौशाला में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मथुरा के कलाकारों द्वारा लोकनृत्य व भजन प्रस्तुत किए जायेंगे। साथ ही इस अवसर पर चित्रकला, फैंसी ड्रेस, लोकगीत व पारंपरिक खेल सितौलिया प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही कृष्ण, राधा व ग्वाला – ग्वालिनों के रूप में सजे-धजे बच्चे भी कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण होंगे। कार्यक्रम स्थल पर मक्खन व श्रीखण्ड तथा गोबर शिल्प, जैविक खाद व सीएनजी सहित गौवंश के गोबर से निर्मित 11 प्रकार के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News