Indore Bawadi Accident : राम नवमी पर इंदौर में हुए दर्दनाक हादसे में 35 लोगों की जान चली गई। दरअसल, 50 से ज्यादा लोग बेलेश्वर महादेव मंदिर की बावड़ी में गिर गए थे। हादसे को 21 घंटे पूरे हो गए है। रेस्क्यू अपरेशन अभी तक जारी है। वहीं घायलों का इलाज एमवाय अस्पताल में किया जा रहा है। इतना ही नहीं आज मुख्यमंत्री भी मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए इंदौर पहुंच चुके हैं।
उन्होंने सबसे पहले अस्पताल पहुंच कर घायलों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री तुलसी सिलावट और कई अधिकारी मौजूद रहे। अब वह घटनास्थल जाएंगे। इसके अलावा ये भी बताया जा रहा है कि जिन भी लोगों की मृत्यु हुई है उनकी आंखें और त्वचा दान की जाएगी। इसकी सहमति परिवार के स्वजनों द्वारा दे दी गई है।
Indore Bawadi Accident : जरुरतमंदों की जिंदगी होगी रोशन
परिजन अपनों को खोने का दुख तो जीवनभर नहीं भुला पाएंगे लेकिन दूसरों को जीवन दे कर उनका जीवन रोशन जरूर कर रहे हैं। अब मृतकों की आंखों से जरूरतमंद नई जिंदगी देख सकेंगे। इसके लिए सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया गया है।
ऐसे में अंगदान करवाने वाली संस्था के प्रतिनिधियों ने याद दिलाया तो परजिनों की मानवता जागृत हुई और उन्होंने अंगदान के लिए सहमति दे दी। ऐसे में अब आठ मृतकों की आंखें और त्वचा दान की जाएगी जिनके नाम है दक्षा पटेल, इंद्र कुमार, भूमिका खानचंदानी, लक्ष्मी पटेल, मधु भम्मानी, जयंतीबाई, भारती कुकरेजा और कनक पटेल, इंद्र कुमार, भूमिका और जयंतीबाई।